×

उदयपुर को सीएम गहलोत ने दी ये बड़ी सौगात

वल्लभनगर में नया कॉलेज और पुलिस चौकी

 

पूला से सुखाड़िया सर्कल तक एलिवेटेड रोड का निर्माण , देहलीगेट पर फ्लाइओवर बनेगा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के बाद उदयपुर को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में वल्लभनगर को कॉलेज और पुलिस चौकी की नई सौगात दी है। गहलोत ने विधानसभा क्षेत्र के कुराबड़ में सरकारी कॉलेज और भीडर के पाणुंद में पुलिस चौकी की घोषणा की है।

सीएम ने उदयपुर ज़िले के लिए ये घोषणाए की

 उदयपुर के देहलीगेट चौराहा के फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा। इस पर 30 करोड़ खर्च किए जाएंगे। 

उदयपुर के पूंला चौराहा से फतहपुरा चौराहा होते हुए सुखाड़िया सर्कल तक एलिवेटेड रोड का निर्माण यूआइटी से किया जाएगा, इस पर 120 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 6 स्नात्तक(यूजी) विभागों को स्नातकोत्तर (पीजी) विभागों में क्रमोन्नत करते हुए 50 बेड क्षमता की वृद्धि की जाएगी। 

उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में एंजियोप्लास्टी की सुविधा बेहतर करने की दृष्टि से कैथ लैब स्थापित की जाएगी। 

चावंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।

खेरवाड़ा के ढीकवास व लसाड़िया के अग्गड़ में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा।

वल्लभनगर विधानसभा के कुराबड़ में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।

सलूंबर कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत किया जाएगा।

सलूंबर के सराड़ा में आइटीआइ केन्द्र खोला जाएगा।

प्रत्येक ज़िला स्टेडियम में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे।

धरियावद-सलूंबर-बेडावल एमडीआर सड़क पर 14 करोड़ की घोषणा।

खेरवाड़ा विस में राज्य राजमार्ग-48 राणी छाणी 2 लेन सड़क निर्माण पर 41.14 करोड़ रुपए।

झाड़ोल के बाघपुरा पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया। 

वल्लभनगर के पाणुंद में पुलिस चौकी खोली जाएगी।

राजकीय वेटरनरी कॉलेजों में एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट टेक्नोलॉजी प्रयोगशालाएं स्थापित करते हुए संभागीय मुख्यालयों के पशु चिकित्सालयों में एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 

खेरवाड़ा विस के नया गांव में उपखंड कार्यालय खोला जाएगा।