×

अब शिल्पग्राम मार्ग पर नहीं लगेगा जाम

18 खातेदरों की 1.2450 हैक्टेयर जमीन अवाप्ति

 

उदयपुर 29 जनवरी 2023 । बड़ी से हवाला स्थित शिल्पग्राम जाने वाले मार्ग पर अब जाम नहीं लगेगा। इस मार्ग को चौड़ा करने का अंतिम चरण में चल रहा है। ऐसे में शिल्पग्राम आने वाले सैलानी जाम की परेशानी से मुक्त हो सकेंगे।

बड़ी से शिल्पग्राम जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने का निर्णय यूआईटी ने 2013 से पूर्व जारी किया था। इस निर्णय के विरुद्ध कुछ खातेदारों ने उच्च न्यायालय की शरण ले ली। इसका निर्णय 2018 में खातेदारों के पक्ष में आया। ऐसे में सरकार ने नो अपील का निर्णय लेते हुए खातेदारों को न्यायालय के आदेश के अनुसार मुआवजा देने का निर्णय लिया।

इस मार्ग पर मौजूद 18 खातेदारों से 1.2450 हैक्टेयर भूमि अवाप्त करके उन्हें न्यायालय के आदेश अनुसार 2.49 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का आदेश गत दिनों जारी कर दिया गया।