1 अप्रैल से एमबी अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक
1 अप्रैल से बदल जाएगा ओपीडी का समय
Mar 31, 2022, 17:52 IST
छुट्टी वाले दिन केवल 2 घंटे रहेगा समय
उदयपुर शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रोगियों को देखने के समय में बदलाव होगा। महाराणा भूपाल चिकित्सालय में एक अप्रैल से ओपीडी सुबह 9 के बजाय 8 बजे शुरू हो जाएगी। वहीं दोपहर 2 बजे तक डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। इसके अलावा सरकारी छुट्टी वाले दिन केवल 2 घंटे की ही ओपीडी रहेगी। अब ओपीडी 1 घंटे पहले शुरु हो जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एक अप्रैल से 30 सितंबर तक ओपीडी का समय सुबह 8 से 2 बजे तक रहेगा। फिलहाल ओपीडी का समय सुबह 9 से 3 बजे तक है। वहीं रविवार और सरकारी अवकाश के दिन ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का रहेगा।