धोली बावड़ी में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से चपेट में आये वृद्ध की मौत

बंदरो के उत्पात मचाने से ढही दीवार

 
WALL FELL

उदयपुर 3 जून 2022। शहर के धानमंडी थाना के धोली बावड़ी क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढ़हने से दीवार के नीचे खड़े एक बुज़ुर्ग इसकी चपेट में आ गए। चपेट में आये एक बुज़ुर्ग मौके पर ही अचेत हो गए। आसपास के लोगो ने अचेत वृद्ध को महाराणा भूपाल अस्पताल पहुँचाया जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 

मृतक बुज़ुर्ग की पहचान नूर बेग के रूप में की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे मृतक नूर बेग निवासी अलीपुरा उदयपुर, राह से गुजर रहे थे तभी एक निर्माणाधीन मकान की कच्ची दीवार का एक हिस्सा ढह गया। और भ उसकी चपेट में आ गए। 

दरअसल धानमंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोली बावड़ी स्थित डीएम मार्किट के पास एक मकान की दूसरी मंज़िल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस निर्माणाधीन मकान की कच्ची दीवार पर बंदर उत्पात मचा रहे थे, तभी कच्ची दीवार ढह गयी।