{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे उदयपुर 

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

 

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार कों डूंगरपुर की अपनी एक दिवसीय यात्रा को लेकर उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे।

इस अवसर पर यहां पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बिरला का स्वागत किया। इसी के साथ राजसमंद विधायक दीप्ति महेश्वरी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत आदि भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहें।

इस मौके पर बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता भी उनके साथ रहे। इसके पश्चात बिरला एयरपोर्ट से ही बेणेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार बिरला बेणेश्वर धाम में स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे इसी के लिए  बिरला डूंगरपुर की एक दिवसीय यात्रा पर है।