×

ओमान के शेरपा पंकज ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को स्मृति चिह्न भेंट किया

मेवाड़ और ओमान की भौगोलिक परिस्थितियों और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा की
 

उदयपुर 5 दिसंबर 2022 । भारत की अध्यक्षता में चल रही G 20 शेरपा मीटिंग में शामिल होने के लिए उदयपुर आए ओमान के शेरपा पंकज खिमजी ने सोमवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में शिष्टाचार भेंट कर ओमान का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 

ओमान शेरपा पंकज खिमजी और लक्ष्यराज सिंह के बीच करीब आधे घंटे तक मेवाड़ और ओमान की भौगोलिक परिस्थितियों और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा की।