×

'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना - उदयपुर स्टेशन पर बिकेंगे हस्तशिल्प और लकड़ी के खिलौने

अजमेर मंडल के 79 स्टेशनों पर मिलेंगे लोकल उत्पाद, आवेदन आमंत्रित

 

उदयपुर 28 मई 2022 । रेलवे द्वारा केंद्र सरकार के वोकल फ़ॉर लोकल विजन को बढ़ावा दिया जा रहा है ।इसके लिए रेलवे ने स्थानीय स्वदेशी उत्पादकों को बाजार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से विस्तृत कार्य योजना तैयार की है । 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के अनुसार मंडल के चुनिंदा 79 स्टेशनों पर 15 -15 दिनों के लिए लोकल उत्पादों की बिक्री हेतु आउटलेट/स्टॉल, क्योस्क का आवंटन संबंधित रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। 

केंद्र सरकार की 'एक स्टेशन एक उत्पाद' योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्टॉल पर संबंधित स्टेशन के लोकल उत्पाद जैसे हस्तशिल्प कलाकृतियां, निर्माण व कपड़ा संबंधित उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट व खाद्य उत्पाद इन स्टॉल्स पर उपलब्ध होंगे । 

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के आदेश पर रेल प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी कर ली गई है और इस हेतु आवेदन मांगे गए हैं । एक स्थायी समिति प्राप्त आवेदनों की जांच करेगी और इच्छित लाभार्थियों के नामों की सिफारिश वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को अनुमोदन हेतु करेगी। अनुमोदन तत्पश्चात स्टाल का आवंटन किया जायेगा। इस हेतु संबंधित स्टेशनों पर रखे बॉक्स में संबंधित उत्पाद की स्टॉल लगाने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक सामान्य आवेदन पत्र डालना होगा जिसकी अंतिम तिथि व समय दिनांक 13 जून 2022 दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मंडल वाणिज्य निरीक्षक श्री दीपक शर्मा मोबाइल नंबर 9001196986 पर संपर्क किया जा सकता है। 

अजमेर मंडल के  स्टेशनों पर निर्धारित किए गए उत्पादों की सूची इस प्रकार है-

  • उदयपुर व आसपास के स्टेशन

उदयपुर सिटी स्टेशन -लकड़ी हस्तशिल्प/लकड़ी के खिलौने, राणा प्रताप नगर-हस्तशिल्प उत्पाद,  मावली जंक्शन-स्थानीय दूध उत्पाद, कपासन-स्थानीय नमकीन, फतहनगर-मूंगफली का तेल, भूपालसागर-अकोला प्रिंट्स, चारभुजा रोड- जनजातीय चित्रकला, देबारी -स्थानीय पापड़ चिप्स, गंगरार- चमड़े की जूती, घोसुंडा- जलेबी, मिठाई, कामलीघाट- कचोरी, खेमली- दूध के उत्पाद, नाथद्वारा-प्राचीन वस्तुएं और पेंटिंग, पंडोली-स्थानीय नमकीन

  • अजमेर के आसपास के स्टेशन -

अजमेर स्टेशन -गुलाब जल,गुलकंद,  ब्यावर- पिछोई चित्रकारी, सोजत रोड -मेहंदी, विजयनगर -सूटिंग/शर्टिंग,  नसीराबाद- मिठाई चॉकलेट,  हरिपुर- मिर्ची का अचार, आदर्शनगर- स्थानीय आचार, अमरपुरा- हस्तकला के आइटम्स,  बर -बांस उत्पाद /मिर्चीबड़ा, बांदनवाड़ा -स्थानीय मावा, दौराई- पीतल के बर्तन/ लकड़ी के खिलौने, हटूंडी- कचोरी, झड़वासा -मिट्टी के बर्तन, खरवा- कपड़ा उत्पाद, मोखमपुरा -पापड़, मदार -फास्ट फूड आइटम्स, मकरेड़ा- स्थानीय मावा/दूध उत्पाद, मांगलियावास -कढ़ाई आइटम, सेंदड़ा- दहीबड़ा/ दही, सिंगावल- मिट्टी के बर्तन, सराधना- कढ़ाई आइटम, 

  • भीलवाड़ा स्टेशन व आसपास के स्टेशन-

भीलवाड़ा स्टेशन -फड़ चित्रकारी,( गुलाबपुरा, हमीरगढ़,लांबिया, मांडल, मंडपिया, सरेरी- कपड़ा उत्पाद),  (रूपाहेली, रायला रोड- मिर्ची का अचार), राजोसी -कचौरा, 

  • आबूरोड व आसपास के स्टेशन -

आबू रोड स्टेशन- मार्बल उत्पाद, फालना- छाते, जवाई बांध -लहंगा चुन्नी, रानी - कृत्रिम आभूषण,  पिंडवाड़ा -लकड़ी और संगमरमर आइटम, आउवा-स्थानीय सजावटी आइटम, भीमाना- पापड़ भुजिया, बनास- आम का अचार,  धारेश्वर- हस्तकला के उत्पाद, इकबालगढ़- स्थानीय मैदा/ पपड़ी, जवाली- स्टेशनरी उत्पाद, जेथी- स्थानीय गुलाब जामुन, किवरली- जनजातीय कला, खेमली- लोहे के बक्से, मावल- कचोरी, मोरीबेड़ा- मावा /दूध उत्पाद, मोरथला- रबड़ी/ दूध के उत्पाद, नाना- मावा/ दूध उत्पाद, श्री अमीरगढ़- जलेबी मिठाई , स्वरूपगंज -बेकरी उत्पाद, बांता रघुनाथगढ़ -स्थानीय पापड़, सरोत्रा रोड- स्थानीय नमकीन, भीमाना- पापड़ भुजिया, चंडावल- जीरा, चित्रासनी - मिर्ची का अचार,

  • अन्य स्टेशन डूंगरपुर- पत्थर कला उत्पाद  फुलाद- मिट्टी के खिलौने