×

अफीम किसानो ने कलेक्ट्री पर किया विरोध प्रदर्शन

सरकार से अफीम किसानों को डोडा चुरा मुआवजा अंतर्राष्ट्रीय मूल्य पर कम से कम 1200 रुपए की मांग 

 

उदयपुर 20 जून 2022 । अफीम किसानों ने डोडा चूरा सूचना एवं नष्टीकरण के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय कीमत के अनुसार मुआवजा तय कर भुगतान करने एवं धारा 8/ 29 अधिनियम में देने सीबीएसई पद्धति को समाप्त करने और टर्की से पोस्ता दाना आयात बंद करने के लिए कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन। 

2014 से पहले ₹125 प्रति किलो डोडा चूरा का भुगतान कर सरकार द्वारा डोडा चुरा खरीद लिया जाता था परंतु बाद में सरकार द्वारा मनमानी करते हुए किसान के डोडा चुरा का नष्ट कराया जाने लगा जिस का विरोध करते हुए उक्त डोडा चुरा के मुआवजे की मांग की गई। 

किसानो ने बताया की डोडा चुरा अपने खेत में डाल कर नष्ट किया गया डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3000 प्रति किलो है, 2022 का डोडा चूरा नष्ट करने के लिए सरकार से अफीम किसानों को डोडा चुरा मुआवजा अंतर्राष्ट्रीय मूल्य पर कम से कम 1200 रुपए की मांग करते हैं।