ओसवाल बड़े साजन सभा के चुनाव कल
पीले चावल बांट मतदाताओं से अधिकाधिक मत देेने का किया आग्रह
उदयपुर 4 जून 2022 । ओसवाल बड़े साजन सभा के 5 जून को होने वाले चुनाव को लेकर भामाशाह ग्रुप के सभी 51 प्रत्याशियों ने शनिवार को मतदाताओं से घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क किया। सभी प्रत्याशियों ने 10 समूह बनाकर शहर के सभी क्षेत्रों में मतदाताओं को संकल्प पत्र व पीले चावल बांट कर मतदान करने का आग्रह किया।
सभी प्रत्याशियों ने 10 समूह बनाकर सेक्टर 3,4,5, सुभाष नगर, दुर्गानर्सरी, सुन्दरवास, सहेली नगर, देवाली, पॉलो ग्राउण्ड, अंहिसापुरी, पुला, घण्टाघर, मालदास स्ट्रीट, जडिय़ों की ओल, गणेश घाटी, नानी गली, मण्डी, कुम्हार वाड़ा, श्रीनाथ मार्ग, अशोक नगर, भूपालपुरा, विश्वविद्यालय मार्ग, आयड़, पहाड़ा, न्यू भूपालपुरा, जयश्री कॉलोनी, बोहरा गणेश जी मार्ग, अम्बामाता, मल्लातलाई, सेक्टर 11,13,14, माछला मगरा, नवरत्न, पंचरत्न, भूवाणा, महाप्रज्ञ विहार, मधुबन, मोती मगरी, चेतक सर्कल आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया।
मतदान रविवार प्रात: 8 से शाम 4 बजे तक होगा। प्रत्येक मतदाता को परिचय पत्र अनिवार्यत: लेकर मतदान स्थल सिन्धी बाजार स्थित पंचायती नोहरे में पहुंचना होगा। प्रत्येक मतदाता न्यूनतम 41 व अधिकतम 51 मतों का प्रयोग कर सकेगा। मतदान करने वाले शहर के सभी समाजजनों के लिए पार्किंग की सुविधा ओसवाल भवन में रखी गई है।