फलासिया में डॉक्टर पर हमले के विरोध में चिकित्स्कों में आक्रोश
आक्रोशित चिकित्स्कों ने सख्त कार्रवाई की मांग की
उदयपुर 20 अगस्त 2022। कल जिले के फलासिया कस्बे में एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे । डॉक्टर पर हमले की घटना के बाद से चिकित्सकों में आक्रोश है। आक्रोशित चिकित्सकों ने शनिवार को उदयपुर रेंज आईजी से मुलाकात करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है।
आरएनटी के उपाधीक्षक संजीव टांक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया में कार्यरत डॉ मुकेश अहारी हॉस्पिटल से कहीं जा रहे थे, बीच रास्ते में करेल गांव में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर मारपीट कर दी जिससे उनके सिर में गम्भीर चोटें आई है। घायल चिकित्सक को तुरंत हॉस्पिटल रेफर किया।
चिकित्सकों ने कलेक्ट्री के बाहर नारेबाजी करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा एक चिकित्सक पर जानलेवा हमला करने पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सकों में भारी आक्रोश एवं रोष व्याप्त है। संघ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से उचित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नही होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी भी दी है।