×

पैंथर के क्लच वायर में फंसने से मौत

इलाज के दौरान तेंदूए ने दम तौड़ दिया

 

उदयपुर में एक जंगल में तेंदुए के फंसने का मामला सामने आया हैं। जहां झाड़ियों के बीच वायर के बने फंदे में उल्टा लटका हुआ मिला। तेदुंआ रात-भर तड़पता रहा। तेंदुआ ऐसा फंसा की उसकी मौत ही हो गई। 

जानकारी के अनुसार तेंदुआ शनिवार रात फंदे में फंसा था। फंदा उसकी पिछली टांगों और पेट के बीच फंस गया। जिस झाड़ी में फंदा बंधा था, वह टूट गई, तेदूंआ पास ही एक बबूल के पेड़ पर चढ़ गया। जहां से उतरते समय फंदे में बंधी झाड़ी पेंड़ में उलझ गई और पैंथर उल्टा लटक गया। रात भर पैंथर उल्टा ही लटका रहा। ग्रामीणों ने ट्रेंकुलाइज टीम को जानकरी दी। वाइल्डलाइफ और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद ट्रेंकुलाइज कर उसे बचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान तेंदूए ने दम तौड़ दिया। 

क्षेत्रीय वन अधिकारी गणेशीलाल गोठवाल ने बताया कि जिस वक्त तेदुंए को बायो पार्क पहुंचाया गया, तब वह बहुत तेज सांसे ले रहा था। हालत काफी गंभीर थी। जख्मों पर स्प्रे कर पेन किलर दवा दी, लेकिन 20 मिनट में ही उसकी मौत हो गई। पोस्मार्टम सोमवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया।