×

मदार नहर का हिस्सा ढहा, बड़ा हादसा टला 

प्रशासन ने कट्टे लगाकर इतिश्री की

 

उदयपुर 10 अगस्त 2022 । शहरके नीमच खेडा के नजदीक मदार नहर का एक हिस्सा ढह गया, जिस से मदार नहर का पानी सड़क पर बहने लगा, हालाँकि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। 

दरअसल घटना बुधवार सुबह 8 बजे के करीब मदार नहर का एक हिस्सा ढह गया, जिसका मलबा नीचे नहर में जा गिरा, उदयपुर विकास समिति के संस्थापक प्रेम ओब्रावल का कहना है की अगर नहर की गति तीव्र होती तो नहर फूट भी सकती थी और इसका पानी नीचे बनी रिहायशी कालोनी में घुस सकता था जिस से बड़ा हादसा हो सकता था। 

ओब्रावल ने बताया की 10 साल पहले भी इस तरह का हादसा हो चूका है, इस से पूर्व करीब 1 महीने पहले भी नहर की एक दीवार टूटी थी जिसके बारे में प्रशासन को अवगत करवया गया था और इस नहर की सही से मरम्मत करवाने की मांग की गई थी। 

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन पर इस तरफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। क्षेत्रवासियों का कहना है की अधिकारी सिर्फ चक्कर लगाकर चले जाते है और खाना पूर्ति करने के लिए सिर्फ कट्टे लगा दिए गए है, अगर पानी का स्तर बढ़ा तो यह कट्टे तो बह जाएंगे। वहीँ जलदाय (पीएचईडी) की तरफ से भी कोई नहीं आया है।