×

आज से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर महंगा

पेट्रोल 88, डीजल 83 पैसे महंगा

 

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 981.00 रुपये हुई 

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे होने के बाद इसका असर अब घरेलू स्तर पर नज़र आ रहा हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) के दाम बढ़ा दिए हैं। वहीं इसी के साथ कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 88 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफा किया है। इससे कुछ दिन पहले ही प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट 2-5 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे। 

पेट्रोल 88, डीजल 83 पैसे महंगा

कंपनियों की ओर से की गई इस बढ़ोतरी को देखते हुए आज से एक लीटर पेट्रोल की कीमत उदयपुर में 108.78 रुपए और डीजल की कीमत 92.30 रुपए प्रति लीटर हो गई। तेल-गैस कंपनियों ने करीब 140 दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

50 रुपये तक बढ़े रेट

14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर मंगलवार से 50 रुपये महंगा हो गया है। कई महीने के अंतराल के बाद एलपीजी सिलेंडर के रेट में इज़ाफा हुआ हैं। आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे। उदयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 981.00 रुपये हो गई है. इससे पहले यह 931 रुपये थी।