×

31 मई को रात 8 बजे से 11 बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

डीलर्स कमीशन बढ़ाने की मांग 

 

उदयपुर 27 मई 2022। राज्य भर में उदयपुर समेत सम्पूर्ण प्रदेश में 31 मई को रात 8 बजे से 11 बजे तक पेट्रोल और डीजल की बिक्री बंद रहेगी। डीलर्स कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राज्य के पेट्रोल पम्प संचालको ने पेट्रोल डीज़ल की बिक्री बंद रखने का ऐलान किया है। 

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है की केंद्र सरकार ने महंगाई कम करने के उद्देश्य से एक्साइज ड्यूटी को घटाकर पेट्रोल डीज़ल की कीमतें कम की है। यह स्वागत योग्य कदम है लेकिन ऑयल कंपनियों ने पिछले पांच साल से डीलर्स के कमीशन में कोई बदलाव नहीं किया है। 

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव राज राजेश्वर जैन ने कहा की महंगाई की दर के अनुसार डीलर कमीशन बढ़ाने की बजाय केंद्र सरकार ने त्यौहारी समय में सप्ताह के अंत में पेट्रोल डीज़ल की बिक्री पर एक्साइज में सीधे दो बार 10 से 12 रूपये तक की कमी है। जिससे डीलर्स को भारी नुकसान हुआ है।