×

फूल माली समाज ने प्री वेडिंग शूट बंद करने का लिया फैसला

गणतंत्र दिवस से रुढ़िवादी परंपराओं को रोकने के लिए लिया ऐतिहासिक फैसला। बंद की प्री वेडिंग शूटिंग एवं लागु किये नये नियम

 

उदयपुर फूल माली समाज शाखा-दूदपुरा द्वारा टेकरी मादडी लिंक रोड स्थित मां घटियावली माता मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम समाज के अध्यक्ष गणेश लाल वातत्रिया एवं समाज बंधुओ की उपस्थिति में  किया गया। मंच संचालन दिलीप माली द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात समाज की ओर से पतवारी पूजन का कार्यक्रम किया। 

सांस्कृतिक मंत्री एवं मीडिया प्रमुख महेश चंद्र गढ़वाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अध्यक्ष की अनुशंसा पर संशोधित रीति-रिवाजों के नए नियमों को सभी समाज बंधुओं के सामने गोपाल गढ़वाल द्वारा वाचन किया गया एवं सभी समाज बंधुओं मातृशक्ति द्वारा समाज के रीति रिवाज के नियमों को एकमत से पारित किया । 

मांगलिक प्रसंगों पर होने वाले कार्यक्रम में सूरज पूजन, लग्न लिखाई, महिला संगीत सगाई रस्म, वत्स द्वादशी, लहरिया ओड़ाई , प्री-वेडिंग शूट, बर्तन तथा उपहार (गिफ्ट आइटम), उध्यापन कार्यक्रम, मांगलिक कार्यक्रम, जैसे कंदोरा, मुंडन संस्कार, गोल वीटी, ग्रह प्रवेश, धार्मिक चार धाम यात्रा से आने पर, जन्मदिवस, मूर्ति स्थापना, सेवानिवृत्ति, आणा (जन्म दिवस), अन्य सामाजिक कार्यक्रम में पेरावणी प्रथा को पीहर पक्ष तक सीमित रखने का निर्णय लिया गया है। 

मृत्यु हो जाने पर शोक के समय होने वाले कार्यक्रमों में कड़वा कराने की प्रथा, उठावणा, नवमी घाटा, बर्तन वितरण, सैंया दान, एवं बारहवें व तेल दस्तूर का आयोजन आदि प्रमुख रीति-रिवाजों में संशोधन कर नए नियम 26 जनवरी से लागू किए गए। उक्त रीति-रिवाजों के संशोधित नए नियम समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण, मातृशक्ति की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पारित किए गए धन्यवाद की रस्म छगनलाल वातरीया द्वारा दी गई।