Photos - उदयपुर में दो साल बाद निकली ताज़िये की सवारी 

कोरोना के दो साल बाद निकली मुहर्रम पर ताज़िये की सवारी 

 
taziya 2022

उदयपुर 9 अगस्त 2022 । उदयपुर शहर में दो साल बाद आज फिर मुहर्रम की 10 तारीख को इमाम हुसैन और उनके 72 साथियो की कर्बला में अपने जान की कुर्बानी की याद में ताज़िये की सवारी निकाली गई। 

taziya

शहर में सुबह छोटे बड़े मिन्नत के ताज़िये के बाद शाम को 20 बड़े ताज़ियो की सवारी तीज का चौक से चोखला बाजार, बड़ा बाजार, घंटाघर और जगदीश चौक होते हुए निकाली गई।  

इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद या हुसैन या अली के नारे लगाते हुए ताज़ियो पर अकीदत के फूल चढ़ाये वहीँ रस्ते में जगह जगह रोज़ा इफ्तार भी किया गया।