×

उदयपुर में प्री-मानसून के बरसने के साथ ही बरसी बिजली की समस्या

शहर के कई इलाको में नदारद रही बिजली

 

उदयपुर 14 जून 2022 । कल प्री-मानसून के चलते जिले भर में व्यापक वर्षा हुई जिससे गर्मी और उमस से बेहाल लोगो को राहत ज़रूर दी लेकिन बरसात की रिमिझिम के आनंद के साथ शहर के कई हिस्सों में बिजली ऐसी रूठी की कहीं कहीं तो 15 घंटे  लोगो को अँधेरे में गुज़र करनी पड़ी। 

शहर के प्रतापनगर, फतेहपुरा, खारोल कॉलोनी एवं कई हिस्सों में बिजली नदारद थी। लोग पूरी रात भर बिजली विभाग के इंजीनियरों और अधिकारियो को फ़ोन लगाते रहे लेकिन रेस्पोंस नहीं मिला। लोगो ने अजमेर एवीवीएनएल अजमेर के हेल्पलाइन भी शिकायत की  लेकिन समस्या हल नहीं हुई।   

इधर, बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के अनुसार जिले में सर्वाधिक 42 मिलीमीटर वर्षा गोगुंदा में रिकॉर्ड की गई। कानोड़ में 41 मिलीमीटर, कोटड़ा में 39 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 29 मिलीमीटर, भींडर में 28 मिलीमीटर, मावली में 10 मिलीमीटर, कुराबड़ में 5 मिलीमीटर, बड़गांव में 4 मिलीमीटर, झाड़ोल, नयागांव और गिर्वा में 1-1 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।