हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत
न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मेें मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
Dec 3, 2022, 12:45 IST
उदयपुर। जिला केन्द्रीय कारागार में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की बीमारी से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय मोहम्मद बक्ष पुत्र अहमद बक्ष निवासी ओड बस्ती गांधीनगर मल्लातलाई अंबामाता जो एक हत्या के मामले में केन्द्रीय कारागार मेें हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा था, जिसकी तबियत खराब होने पर गुरूवार को एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। न्यायिक अभिरक्षा में मृत्यु होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मेें मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।