×

उदयपुर में 23 और 24 जुलाई को ये रहेगी यातायात व्यवस्था 

स्थानीय परिवहन के लिए रोडवेज की 76 व 140 निजी बसें 

 

उदयपुर में शनिवार और रविवार को 69 केंद्रो पर 77 हज़ार 536 अभ्यर्थी उदयपुर में परीक्षा देंगे। इस दौरान रोडवेज बसें, अनुबंधित बसें, प्राईवेट बसें एवं ट्रावेल्स बसों का रूट निम्न प्रकार से रहेगा ।

01. जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चितौडगढ, कोटा, प्रतापगढ, नीमच मन्दसौर से आने वाली सभी बसों का रूट प्रतापनगर से ठोकर चौराहा, सेवाश्रम चौराहा, झडाव नर्सरी सबसिटी सेन्टर तक रहेगा। प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा तथा रोडवेज की बसें रेतीस्टेण्ड से पारस चौराया होते हुये उदियापोल रोडवेज बस डीपो आ
सकेगी।

जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चितौडगढ, कोटा, प्रतापगढ, नीमच, मन्दसौर की रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डिपो से पारस चौराहा, रेतीस्टेण्ड, हाडीरानी चौराहा, जड़ाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर चौराहा होते हुये रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडीरानी चौराहा, जड़ाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर
चौराहा होते हुये रहेगा।

 

02. सिरोही, पिण्डवाडा, आबूरोड, जोधपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा से आने वाली बसों का रूट भुवाणा चौराहा, न्यू आरटीओ ऑफिस, प्रतापनगर से ठोकर चौराहा, सेवाश्रम
चौराहा, जड़ाव नर्सरी, सबसिटी सेन्टर तक रहेगा।

प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर रहेगा तथा रोडवेज की बसें रेतीस्टेण्ड से पारस चौराहा होते हुये उदियापोल रोडवेज बस डिपो आ सकेगी। सिरोही, पिण्डवाडा, आबूरोड, जोधपुर, राजसमन्द, नाथद्वारा, जाने वाली रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डिपो से पारस चौराहा, रेतीस्टेण्ड, हाडीरानी चौराहा, झडाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर चौराहा, न्यू आरटीओ ऑफिस, भुवाणा चौराहा होते हुए रहेगा। प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी सेन्टर से हाडीरानी चौराहा, जड़ाव नर्सरी, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रतापनगर चौराहा, न्यू आरटीओ ऑफिस, भुवाणा चौराहा होते हुए रहेगा।

03. अहमदाबाद, डुंगरपुर, बांसवाडा से आने वाली बसों का रूट पारस चौराहा, रेतीस्टेण्ड, सबसिटी सेन्टर तक रहेगा। प्राईवेट बसों का स्टोपेज सबसिटी सेन्टर पर
रहेगा तथा रोडवेज की बसें पारस चौराहा से उदियापोल रोडवेज बस डिपो आ सकेगी।

बांसवाडा, डुंगरपुर, अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज बसों का रूट उदियापोल रोडवेज डिपो से पारस चौराहा, गोर्धनविलास होते हुये रहेगा तथा प्राईवेट बसों का रूट सबसिटी
सेन्टर से रेतीस्टेण्ड, पारस चौराहा, गोर्धनविलास होते हुए रहेगा।

04. झाडोल फलासिया की तरफ से आने वाली बसों का रूट महाकालेश्वर तक रहेगा तथा यही से पुनः जाएगी।