राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रघुवीर मीणा घायल
उनके हाथ की एक ऊँगली में ज्यादा चोट आने पर उनका उपचार किया गया
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में एंट्री के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं कि भीड़ अपने युवा नेता राहुल कों देखने के लिए झालावाड़ में उमड़ पड़ी जिसके दौरान पूर्व सांसद और स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य और उदयपुर के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के साथ हादसा हों गया।
दरअसल राहुल कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए झालावाड़ पहुंचे मीणा जब अपने जूतों के फीते बाँधने के लिए नीचे झुके तो पीछे से धक्का लगने से वो नीचे गिर गए और उनके हाथ में चोट आई जिसके बाद वहां मौजूद अन्य साथी कार्यकर्ता और नेता उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उनके हाथ की एक ऊँगली में ज्यादा चोट आने पर उनका उपचार किया गया।
गौरतलब हैं कि राहुल गाँधी कि भारत जोड़ो यात्रा कल रविवार कों झालावाड़ से राजस्थान में एंट्री कि थी, जिसके बाद से उसको मिलने के लिए बड़ी मात्रा में समर्थक और कार्यकर्ता झालावाड़ में उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए पहुँच रहें हैं।