×

नव संकल्प चिंतन शिविर शिविर के लिए ट्रेन से उदयपुर रवाना हुए राहुल गांधी

कल से शुरू हो रहा है नव संकल्प चिंतन शिविर

 

उदयपुर 12 मई 2022। कांग्रेस के कल 13 माई से शुरू होने वाले 3 दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली के सराय रोहिला रेलवे स्टेशन से उदयपुर के लिए निकले हैं। राहुल गांधी के साथ कई नेता भी उदयपुर के लिए निकल गए हैं। 

राहुल गांधी 15 मई को शिविर को संबोधित करेंगे। इस चिंतन शिविर में राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवाओं से जुड़े विषयों पर छह अलग-अलग समूहों में 430 नेता चर्चा करेंगे, यानी हर समूह में करीब 70 नेता शामिल होंगे।

कल से शुरू हो रहा है नव संकल्प चिंतन शिविर 

उदयपुर में 13 से 15 मई तक कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प चिंतन शिविर चलेगा जिसमें कई प्रस्ताव पेश हो सकते हैं। इस शिविर में वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद, राज्यों के प्रभारी, महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। पार्टी की आलाकमान सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं की छह कमेटी बनाई है, जिसका काम शिविर से पहले सभी विषयों पर प्रस्ताव तैयार करना है।