बिहार सड़क हादसे में राजस्थान के 8 लोगों की मौत
सभी खेरवाड़ा के रहने वाले थे
उदयपुर ज़िले के खेरवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले मजदूरों की बिहार में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह 5 बजे जलालगढ़ के सीमाकाली मंदिर के पास हुआ, जहां NH-57 पर पाइप से भरा हुआ ट्रक पलट गया। हादसे के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोगों की हालात नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू-कश्मीर की ओर जा रहा था। सभी लोग ट्रक में भरे लोहे के पाइपों पर ही बैठे हुए थे। इसी दौरान ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हो गई।
हादसे के दौरान वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया। शवों की शिनाख्त की कोशिश की गई। शवों को नज़दीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं। 4 मृतक खेरवाड़ा के सरेरा, महुवाल, मालिफला गांव के रहने वाले हैं। वहीं, 4 खेरवाड़ा के पाछा, पडला गांव के रहने वाले थे।। मौके पर दूसरे 3 घायल भी इसी क्षेत्र के हैं।