×

15 मिनट में 15 हज़ार आयुर्वेदिक लड्डू बनाने का रिकॉर्ड

लंपी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध की प्रेरणा

 

उदयपुर 15 सितंबर 2022 । गोवंश में तेजी से फैल रहे संक्रमण से निजात दिलाने के लिए सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी प्रयासरत है। उदयपुर में प्रतिबद्ध संस्था ने गौ सेवा के लिए 15 मिनट में 15 हज़ार आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया है। 

संस्थान के स्थाई प्रकल्प प्रेरणा के अंतर्गत गुरुवार को राताखेत स्थित शिक्षा सदन में 700 बच्चों ने साढ़े सात क्विंटल सामग्री से 15 मिनट में 15 हज़ार लड्डू बनाकर गौ सेवा का अनूठा संदेश दिया है। 

प्रेरणा परिवार के गिरीश भारती ने बताया कि हमने बचपन से सीखा है गौ हमारी माता है और मां कष्ट में है तो उसकी सेवा करना हर बच्चे का कर्तव्य है। इसी के तहत प्रेरणा परिवार की ओर से 15 हज़ार लड्डू बनाने का लक्ष्य रखा गया जिसे स्कूली बच्चों ने 15 मिनट में बनाकर गौ सेवा का संदेश देते हुए रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस अवसर पर अरावली अस्पताल के डॉक्टर आनंद गुप्ता ने मंच से कहा कि प्रेरणा द्वारा किया जा रहा ये कार्य सराहनीय है। लंपी रोग रहे या ना रहे इस दिन को प्रति वर्ष प्रेरणा दिवस के रूप में मनाना चाहिए।