यूनिफार्म समेत पानी में कूदकर डूबती महिला को बचाया

फतेहसागर के मुम्बइया बाजार के सामने डूब रही थी महिला, हेड कांस्टेबल ने बचाई जान 

 
rescued woman

उदयपुर 24 अक्टूबर 2022 । आज सुबह फतहसागर में जहाँ एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला वहीँ एक डूबती हुई महिला को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने यूनिफार्म और हेलमेट समेत पानी में कूदकर महिला की जान बचाई 

दरअसल ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल ख्याली लाल जोशी जब आज सुबह ड्यूटी पर आये तो मुम्बइया बाजार के सामने भीड़ लगी हुई थी। लोगो ने बताया की एक महिला डूब रही है।  हेड कांस्टेबल बिना समय गंवाए यूनिफार्म और हेलमेट समेत पानी में छलांग लगाकर डूबती महिला को पानी से बाहर निकाला। 

अधेड़ उम्र की इस महिला को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति सामान्य है।  डूबने वाली महिला की पहचान शारदा निवासी हिरणमगरी सेक्टर 5 के रूप में की गई है।  प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का हो सकता है।