×

रोडवेज कर्मचारियों ने 1 घंटे के लिए किया कार्य का बहिष्कार 

धरना प्रदर्शन भी किया

 

उदयपुर 18 अक्टूबर 2022 । रोड़वेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया और कार्य बहिष्कार किया।

इस मौके पर बात करते हुए रोडवेज एसोसिएशन ले प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सांखला ने बताया कि मंगलवार को अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर 1 से 2 बजे तक कार्य बहिष्कार किया हैं, पिछले 2 माह से वेतन और पेंशन का भुगतान नही हों पाया हैं। इसी के साथ दिवाली का बोनस मिलना भी अभी बाकि हैं, हर साल कि तरह इस वर्ष भी रोडवेज कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाना था।

सांखला ने राजय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये राज्य सरकार कि उदासीनता कि वजह से ही हैं कि कर्मचारियों को वेतन, पेंशन और बोनस नही मिल पाया हैं, इसी के सेवनिवृत कर्मचारियों को पिछले 8 माह से सेवनिवृति परीलाभो का भुगतान नही मिल पाया हैं।

उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों द्वारा 21 सूत्री मांगो का पत्र सरकार को सौंप रखा हैं, इसी 21 सूत्री मांगों के संघर्ष के तहत कर्मचारियों द्वारा 9 चरणों में संघर्ष किया ज़ा रहा हैं और इस के तहत आज 4 चरण में 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया हैं।