शहीद की याद में रन फॉर मेजर मुस्तफा का आयोजन
ज़िला कलक्टर उदयपुर ताराचन्द मीणा द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
देश के लिए शहीद हुए हमारे शहर के वीर सपूत मेजर मुस्तफा को खिराजे अकीदत के लिए पार्षद हिदायत तुल्ला द्वारा आज प्रातः 10.00 बजे रन फाॅर मेजर मुस्तफा का आयोजन रखा गया। ज़िला कलक्टर उदयपुर ताराचन्द मीणा द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रन में ज़िला कलक्टर स्वयं एवं शहीद मेजर मुस्तफा के माता पिता, बहन तथा महात्मा गांधी गरीब नगर विद्यालय, राबाउमावि अम्बामाता की छात्राएं एवं सेन्ट्रल एकेडमी अम्बामाता विद्यालय, चिश्तिया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने पूरे जोश खरोश के साथ भाग लिया।
वहीं रन में शहर के गणमान्य लोग भी शामील हुए। रन में देशभक्ति गीत एवं मेजर मुस्तफा अमर रहे के नारे लगाए जा रहे थे एवं चरक मार्ग से रन निकलने पर आम जन द्वारा पुष्प वर्षा की गई। अन्त में रन चिश्तिया चौक मे समाप्त हुई जिसके बाद मेजर मुस्तफा की माता ने सेना में आगे आने एवं देश के लिए कुर्बानी के लिए छात्रों मे प्रेरणास्पद भाषण दिया। हिदायत तुल्ला ने जिला कलक्टर महोदय, पुलिस प्रशासन, छात्रों का एवं रन में आये महमानों का धन्यवाद अर्पित किया और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।