{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अस्पताल परिसर से ग्रामीण महिला गायब

महिला सलूम्बर तहसील की खरका के निवासी थी

 

उदयपुर 17 जून 2022 । जिले की सलूम्बर तहसील की खरका तालाब की रहने वाली महिला शुक्रवार सुबह 11 बजे से गीतांजलि अस्पताल परिसर से लापता  हो गई है। 

महिला का नाम कालीबाई पत्नी रोड़ा जी तक़रीबन 50 वर्षीय बताई जा रही है।  जबकि उसने चांदी के आभूषण पहने हुए है। ऐसे में सम्भवतया परिजनों को लूट की आशंका है।  हालाँकि परिजनों ने हिरणमगरी थाना में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। 

खरका के सरपंच पति एन आर गमेती ने बताया की महिला अपने पोते के इलाज के लिए 12 दिन पूर्व उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में आई थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे हाथ में कुछ सामान लेकर नीचे उतरी लेकिन काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उनको तलाश करना शुरू किया। परिजनों को तलाश के दौरान उनके द्वारा ले जाया गया सामान तो अस्पताल परिसर में मिल गया लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया।