भीषण सड़क हादसे में पिंडवाड़ा थाने के एसआई और कांस्टेबल घायल
बरोड़िया चौकी के पास हुआ हादसा
Jul 14, 2022, 21:46 IST
उदयपुर 14 जुलाई 2022 । आज गुरुवार को बरोड़िया चौकी के पास बारिश के दौरान तेज गति से जा रही एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल राजू राम गंभीर रूप से घायल हों गये। हादसा इतना भीषण था की टक्कर के बाद कार पूरी तरह से पलट गई।
पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब बरोड़िया चौकी के पास बारिश के कारण रिवर्स में कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कार के पलटने से उसमे सवार पुलिस कर्मी उसमे फंस गये, जिन्हे अथक प्रयासों के बाद बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा गया। घायलों में से एक ही हालात गंभीर बताई जा रही हैं।