×

मिट्टी बचाओ अभियान - सद्गुरु कल उदयपुर में

मिट्टी बचाओ अभियान के तहत 30000 किलोमीटर की यात्रा पर निकले 

 

उदयपुर 31 मई 2022 । ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सद्गुरु मिट्टी बचाओ अभियान के तहत 100 दिन में 30000 किलोमीटर यात्रा पर निकले। सद्गुरु बुधवार को सुबह 9:00 बजे  सुखाड़िया सर्कल पहुंचेंगे। जहां पर उदयपुर वासी उनका स्वागत करेंगे। 

सद्गुरु भविष्य में मिट्टी के संकट के बारे में जागरूकता फैलने के लिए 26 देशों से गुजरते हुए वे भारत में मिट्टी बचाओ अभियान के अंतिम चरण को पूरा करने के लिए गुजरात के रास्ते भारत पहुंचे। वे अब राजस्थान में प्रवेश करेंगे। 

मिट्टी बचाओ अभियान के द्वारा वह दुनिया का ध्यान विलुप्त होती मिट्टी की ओर कर रहे है। लगभग 3.5 बिलियन लोगों को मिट्टी की सुरक्षा, पोषण और उसे बनाए रखने के लिए नीति की मांग करने के लिए प्रेरित कर रहे है । ताकि 193 देशों में मिट्टी की जैविक सामग्री को कम से कम 3-6% तक बढ़ाने और बनाए रखने की दिशा में नीतिगत बदलाव लाया जा सके ।