×

जर्जर अवस्था में स्कूल, हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

पालावाड़ा के उमियातलाई मे पांचवी तक स्कूल और महज एक अध्यापक

 

उदयपुर 19 अगस्त 2022 । जिले के झाड़ोल कस्बे के सलदरी ग्राम पंचायत के पालावाड़ा के उमियातलाई मे प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह जर्जर अवस्था में जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

जहां एक तरफ सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने और छात्रों को पढ़ाने के लिए सरकारे कई तरह की योजनाएं ला रही है लेकिन इन योजना से पहले ही स्कूलों में स्थितियां जर्जर अवस्था में है।  

पालावाड़ा के उमिया तलाई स्कूल की स्थिति पूरी तरह से जर्जर है छत से सरिये तक बाहर निकल आए और कमरों में पानी भरा है। वहीँ छात्रों को पानी के बीच में बैठकर पढ़ना पढ़ रहा है। वहीँ पांचवी तक की स्कूल में महज एक अध्यापक है। एक अध्यापक को स्कूल भी संभालना है और छात्रों को भी पढ़ाना है। 

सरकार आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों को पढ़ाई लिखाई और विकास की बातें करती है लेकिन आदिवासी क्षेत्रों की स्थिति देखकर तो सरकार के दावे सिर्फ कागजों में नज़र आर रहे है लेकिन जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहे हैं । तो विभाग को भी ऐसी स्थिति पर ध्यान देना चाहिए जिससे कि किसी समय ऐसी स्कूल में कोई बड़े हादसे नहीं हो ।