MLSU के आर्ट्स कॉलेज में छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर हाथापाई

छात्र संघ के अध्यक्ष पद के दावेदार देव सोनी और अविनाश कुमावत के समर्थको के बीच गहमगहमी हो गई
 
mlsu

उदयपुर 30 जुलाई 2022 । राज्य सरकार द्वारा छात्र संघ के चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही छात्र नेताओ और छात्र गुटों में वर्चस्व की जंग छिड़ गई है।  इसका नज़ारा आज मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज में नज़र आया। 

दरअसल आज छात्र संघ के अध्यक्ष पद के दावेदार देव सोनी और अविनाश कुमावत के समर्थको के बीच गहमगहमी हो गई।  दोनों के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। उसी दौरान दोनों के समर्थको के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने हाथापाई और मारपीट में तब्दील हो गई। 

हालाँकि कुछ ही देर में घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची प्रतापनगर थाना पुलिस ने दोनों के समर्थको को छुड़वाकर अलग लग कर दिया। अभी तो फ़िलहाल मामला ठंडा पड़ गया लेकिन आने वाले दिनों में वर्चस्व को लेकर विभिन्न छात्र गुटों में संघर्ष देखने को मिल सकता है।