×

नगर निगम की पथ विक्रेता समिति सदस्य चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

कल होगी मतगणना

 

उदयपुर 2 दिसंबर 2022 । नगर निगम उदयपुर के पथ विक्रेता समिति सदस्य चुनाव शुक्रवार को फतेह स्कूल में शांतिपूर्ण संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि मतदान हेतु फतेह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5 बुथ बनाए गए जिन पर निर्धारित समय अनुसार 8 बजे मतदान प्रारंभ हुआ और मतदान प्रारंभ से ही मतदाताओं में उत्साह बना रहा। 

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करवाने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा साथ ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार गिर्वा सुरेश नाहर भी मतदान केंद्र पर उपस्थित रहे। 

नगर निगम के प्रभारी अधिकारी डॉ शैल सिंह सोलंकी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 2973 मतदाताओं में से 1858 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया जो कि कुल मतदाताओं का 62.5 प्रतिशत हैं, मतदान के तुरंत बाद मतदान दल नगर निगम पार्षद सभागार में मत पेटियां जमा करवाने पहुंचे। 

इस दौरान निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम एवं उम्मीदवार उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखवाया गया एवं स्ट्रांग रूम सील किया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर महामाया प्रसाद चौबीसा ने बताया कि मतगणना शनिवार 3 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से पार्षद सभागार में प्रारंभ की जाएगी जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं पांच मतगणना दलों का गठन किया गया है। 

साथ ही अभ्यर्थियों की सूचना एवं पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए दो एलईडी प्रोजेक्टर लगाए गए हैं जिन पर उम्मीदवार अपने राउंड वार प्राप्त मत देख सकेंगे। मतगणना के तुरंत पश्चात विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।