×

राणा पुंजा छात्रावास में फीस बढ़ने पर छात्र बैठे भूख हड़ताल पर 

जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे भूख हड़ताल पर

 

उदयपुर 10 नवंबर 2022 । राणा पूंजा जनजाति छात्रावास में बढ़ाई गई फीस को कम करने की मांग को लेकर छात्र जिला कलेक्ट्री के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए । 

सुनील चौहान ने बताया कि राणा पूंजा छात्रावास टीएडी द्वारा बनवाया गया था जो यूनिवर्सिटी को सौंपा गया । लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा लगातार छात्रावास की फीस में वृद्धि की जा रही है। 

छात्रावास में पूरे संभाग से छात्र आते हैं जो गरीब तबके के होते हैं और बढ़ी हुई फीस नहीं दे पाते इसके साथ ही नियम विरुद्ध जाकर जनजाति छात्रावास में गैर जनजाति छात्राओं को एडमिशन दिया जा रहा है जो कि छात्राओं को परेशान करते हैं, लेट नाइट पार्टी करते है। जिसके चलते जनजाति छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है ऐसे में आज भूख हड़ताल पर बैठ कर यह मांग की जा रही है कि छात्रावास को पुनः टी ए डी के जिम्मे किया जाए।