×

रात को स्वरुप सागर, उदयसागर तो सुबह खोले फतहसागर के गेट

उदयपुर की तीनो प्रमुख झीले लबालब

 

उदयपुर, 13 अगस्त 2022 । लेकसिटी में कल से लेकर देर रात तक मानसून की मेहरबानी रही है।  पीछोला झील का जलस्तर बढकर साढ़े दस फ़ीट के पार हो गया है। पूर्ण भराव क्षमता 11 फ़ीट है।

कल रत 11 बजे पिछोला के स्वरुप सागर बांध पर चादर भी चल रही है जबकि चार में से तीन गेट रात 11 खोले गए। जबकि देर रात उदयसागर के दो गेट खोले गए वहीँ सुबह 9 बजे फतेहसागर के गेट खोले गए।  

उल्लेखनीय है की पिछोला में सीसारमा नदी से अच्छी आवक हो रही है जिसे देखते हुए कल शुक्रवार को लिंक नहर के गेट बंद कर दिए गए है। वहीं मदार नहर से आवक बनी रहने से आज सुबह फ़तहसागर के गेट खोल दिए गए।  इधर, स्वरुप सागर और फतेहसागर के गेट खोलने से आयड नदी में भी पानी का प्रवाह तेज़ हो गया।