सैयदना साहब ने शहीद मेजर मुस्तफा के खेरोदा स्थित उनके निवास पर ताजियत दी
मेजर मुस्तफा के पिता जकीयुद्दीन को मुल्ला (मफसूहियत ) की उपाधि से नवाजा
Updated: Oct 26, 2022, 21:28 IST
उदयपुर 26 अक्टूबर 2022 । शिया दाउदी बोहर क़ौम के रुहानी पैशवा हिज हॉलीनेस डॉ सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (त. उ. न.) ने खेरोदा स्थित शहीद मेजर मुस्तफा के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया और ताजियत पेश की।
समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन ने बताया कि मेजर मुस्तफा के पिता जकीयुद्दीन को मुल्ला (मफसूहियत ) की उपाधि से नवाजा। वहीँ मेजर मुस्तफा के बहनोई मुस्तफा ने बताया कि डॉ सैयदना साहब ने भींडर बुलाकर सांत्वना दी और परिवार को ताज़ियत दिया। सैयदना साहब ने मेजर मुस्तफा की बहन को उसके जन्मदिन का तोहफा भी दिया।