पुला क्षेत्र के नई पुलिया से नीचे गिरी टैक्सी कार, चालक घायल 

रविवार शाम साढ़े पांच पुला से फतेहपुरा आ रही टैक्सी कार बिना रेलिंग की पुलिया से गिरी नीचे

 
taxi

उदयपुर 26 जून 2022 । शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के पुला इलाके में नई पुलिया पर रविवार को शाम करीब 5.30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। जिसमे एक तेज गति से आ रही टैक्सी कार अनियंत्रित होकर फतेहपुरा नई पुलिया से नीचे जा गिरी, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को सिविल डिफेंस की टीम द्वारा रेस्क्यू कर उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

घटना की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम के साथ ही अंबामाता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया। काफी देर की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे चालक और कार को पुलिया से ऊपर निकाला गया। टैक्सी चालक की पहचान शिव शंकर निवासी राजसमंद के रूप में हुई है जिसको इलाज के लिए एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है 

जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब चालाक अपनी कार में पुला की तरफ से फतेहपुरा की तरफ जा रहा था तभी वहां नई पुलिया के काम के दौरान रेलिंग वगैरह नहीं होने से अनियंत्रित कार पुलिया से नीचे जा गिरी।