×

पांच सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदेश के सभी उपखंड कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन

उदयपुर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए

 

उदयपुर 8 सितंबर 2022 । राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के द्वारा प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रदेश के सभी उपखंड कार्यालयों के बाहर कल शिक्षको ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपे। इस के तहत् उदयपुर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए।

गिर्वा ब्लांक अध्यक्ष धनेश्वरी वैष्णव व कुराबड़ ब्लांक अध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ के संयुक्त नेतृत्व में गिर्वा उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी सलोनी खेमका को मुंख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। 

ज्ञापन में टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में शिक्षकों के समायोजन सहित तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, शिक्षकों को बीएलओ जैसे सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, सरकारी विद्यालयों में नवसृजित उप प्रधानाचार्य के 50% पद सीधी भर्ती से भरने, प्रबोधक की पुरानी सेवा की गणना करते हुए उनका नाम सामान्य शिक्षक करते हुए समस्त परिलाभ देने तथा पीडी मद से वेतन प्राप्त करने वाले  शिक्षकों का आहरण वितरण अधिकारी एक करने जैसी 5 सूत्री मांगो को शामिल किया। 

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। आगामी चरण में 14 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर तथा 29 सितम्बर को जयपुर में शिक्षा संकुल पर राज्य भर के शिक्षक धरना प्रदर्शन करेगे। 

प्रदर्शन में नवीन व्यास, योगेंद्र सिंह भाटी, भेरूलाल कलाल, महेंद्र सिंह शक्तावत, चन्द्रशेखर परमार, ललित पालीवाल, सुरेश खण्डारिया, महेश वर्मा, गोपी कुमावत, हितेन्द्र दवे, ज्योति शर्मा, सुरेश पटेल, गोपाल पुष्करणा, मनीषा मीणा, हेमलता शर्मा आदि शामिल थे।