×

प्रदेश भर के शिक्षक करेंगे सभी उपखंड कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन

पांच सूत्रीय मांग को लेकर करेगे कल प्रदेश के सभी उपखंड कार्यलयों के बाहर धरना प्रदर्शन

 

उदयपुर 6 सितंबर 2022 । प्रदेश भर के शिक्षकों की पांच सूत्रीय मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के द्वारा प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत 7 सितंबर को प्रदेश के सभी उपखंड कार्यालयों के बाहर शिक्षक प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

इस संबंध में आज आंदोलन को सफल बनाने हेतु उदयपुर जिले के संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान  की अध्यक्षता में फतेह स्कूल में आयोजित की गई। 

चौहान ने बताया कि टीएसपी से नॉन टीएसपी क्षेत्र में शिक्षकों के समायोजन सहित तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, शिक्षकों को बीएलओ जैसे सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, सरकारी विद्यालयों में नवसृजित उप प्रधानाचार्य के 50% पद सीधी भर्ती से भरने, प्रबोधक की पुरानी सेवा की गणना करते हुए उनका नाम सामान्य शिक्षक करते हुए समस्त परिलाभ देने तथा पीडी मद से वेतन प्राप्त करने वाले  शिक्षकों का आहरण वितरण अधिकारी एक करने जैसी 5 सूत्री मांग को लेकर जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही है। 

बैठक में नवीन व्यास, योगेंद्र सिंह भाटी, तुलसी राम सुथार , रुप लाल मीणा ,भेरूलाल कलाल, धनेश्वरी वैष्णव, देवी सिंह सारंगेदेवोत, कमलेश शर्मा, ईश्वर सिंह राठौड़, अरविंद मीणा, गोपाल लक्षकार, चंद्रशेखर परमार, निमेष नीमा, महेंद्र सिंह शक्तावत, गजेंद्र शर्मा, ललित पालीवाल, मनोज मोची ,प्रेम बेरवा, हितेंद्र दवे, डा. देवेन्द्र सिंह बेमला, पुष्कर लौहार, मांगीलाल वरणोती, दिनेश शर्मा, रईस खान, राजेन्द्र रलोती, नरेंद्र अवाना, प्रेम सिंह भाटी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।