×

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों व हितधारकों का संवेदीकरण कार्यक्रम

जी-20 शेरपा बैठक

 

उदयपुर, 23 नवंबर। आगामी 5-7 दिसंबर को उदयपुर शहर में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजन जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 23 नवंबर को शहर के एक होटल मे टैक्सी, ऑटो रिक्शा चालकों, हँडीक्राफ्ट दुकानदार, टूरिस्ट फैसिलिटेटर व अन्य हितधारकों के लिए संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय के पर्यटन सूचना अधिकारी त्रिलोक तंवर, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान की प्रतिनिधि डॉ.मधु मुंडिया व उदयपुर हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र भंसाली ने प्रतिभागियों को पर्यटकों के साथ उचित व्यवहार करने का पाठ पढ़ाया।
 

कार्यक्रम के दौरान उदयपुर आर्ट एंड क्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र जावलिया व सेक्रेटरी लक्ष्मण शाह, उदयपुर टैक्सी एसोसिएशन के गोविंद लाल सहित दिग्विजय सिंह राणावत, हेमंत शर्मा, ऋतुराज, प्रकाश चंडालिया, राजेश माहेश्वरी, बाबूलाल सोनी, राकेश चेलावत आदि हितधारकों सहित लगभग 70 प्रतिभागी मौजूद रहे तथा अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने उदयपुर से रणकपुर को जोड़ने वाली सड़क को सुधारने का सुझाव भी दिया गया।