पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा कल 21 अगस्त को
स्थानीय स्तर के 5000 पर्यटक गाइड एवं राज्य स्तर के 1000 गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित किये जाएंगे
उदयपुर 20 अगस्त 2022 । राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप पर्यटन क्षेत्र की आधारभूत संरचना के सशक्तिकरण की दिशा में पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम परीक्षा का आयोजन कल 21 अगस्त 2022 को राज्य के 14 परीक्षा केन्द्रो पर किया जाएगा।
उदयपुर संभाग के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं राजसमंद जिले) के लिए स्थानीय स्तर पर 530 गाइडो के चयन हेतु प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तथा सम्पूर्ण राज्य हेतु 1000 राज्य स्तरीय गाइड के चयन हेतु दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेज़ीडेंसी स्कूल मधुबन उदयपुर में की जाएगी।
परीक्षार्थियो से अपेक्षित है की वह समय पर अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवे। सम्बंधित दिशा निर्देश को भली भांति समझ कर अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जाये ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता हेतु होटल प्रबंधन संस्थान की हेल्पलाइन न. 9509068272, 9829305799 तथा ईमेल guideexamraj@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है.
उल्लेखनीय है की इस परीक्षा के माध्यम से राज्य को स्थानीय स्तर के 5000 पर्यटक गाइड एवं राज्य स्तर के 1000 गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चयनित किये जाएंगे, स्थानीय स्तर गाइड परीक्षा का आयोजन प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तथा सम्पूर्ण राज्य हेतु 1000 राज्य स्तरीय गाइड के चयन हेतु दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक किया जाएगा।
पर्यटन विभाग द्वारा इस परीक्षा की समस्त तैयारियां होटल प्रबंधन संस्थान, जयपुर एवं संबंधित जिला प्रशासन के समन्वय में पूर्ण कर ली गई है। जिला समन्वयको, केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, वीक्षको एवं कानून व्यवस्था से संबंधित अधिकारियो की नियुक्ति की जाकर परीक्षा के आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न करने की तैयारी कर ली गई है।