पहली बार मार्च में 1 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे उदयपुर
विदेशी पर्यटकों की संख्या भरी इस बार पिछले दो साल से बेहतर
कोरोना की धीमी रफ्तार ने उदयपुर पर्यटन इंडस्ट्री की धीमी रफ्तार को दोगुनी कर दी हैं। कोरोना संक्रमण के पहले और दूसरे दौर ने पर्यटन व्यवसाय को सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। लेकिन अब पर्यटन इंडस्ट्री को फिर से पंख लग गए हैं।
उदयपुर में ज्यादा पर्यटक जनवरी और फरवरी माह में आते हैं लेकिन इस मार्च में 40 डिग्री तापमान होने के बाद भी दुनिया के सबसे खुबसुरत शहरों में शुमार लेकसिटी में आने वाले पर्यटकों ने इस बार रिकॉर्ड बना दिया। इस बार मार्च में रिकॉर्ड 1.11 लाख पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं। आपको बता दे कि यह आंकड़ा पिछले 11 साल में उदयपुर आए (मार्च माह में) पर्यटकों का दोगुना हैं। ऐसा पहली दफा हुआ है मार्च में इतनी संख्या में देसी पर्यटक उदयपुर आए हैं।
पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना बताया कि कोरोना का दौर थमने के साथ ही साल के अंतिम दिनों लोग अपने घरों से बाहर निकले, जिसने उदयपुर सहित प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को नया जीवन प्रदान किया।इस बार 1 लाख 11 हज़ार 250 देसी पर्यटक पहुंचे ये 11 सालों में सर्वाधिक हैं। मेवाड़ को त्यौहारों का गढ़ कहा जाता हैं। अप्रैल माह में गणगौर फेस्टिवल सहित दूसरे इवेंट होने से देश के कई हिस्सों के पर्यटक उदयपुर में विशेष रुप से इन त्यौहारों को मनाने आए उम्मीद है कि अप्रैल माह में पर्यटकों की संख्या में और इज़ाफा होगा।
2011 से 2021 पिछले 11 सालों में मार्च में आए पर्यटक
मार्च(साल) पर्यटक
2011 37996
2012 39551
2013 40520
2014 44136
2015 45109
2016 45971
2017 49847
2018 64284
2019 67625
2020 33210
2021 50687
2022 111250