मनवाखेड़ा से यूआईटी ने ध्वस्त किये अतिक्रमण
हाइवे पर बनी 70 से अधिक दुकानों को किया ध्वस्त
उदयपुर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के आस पास मनवाखेड़ा इलाके में युआईटी की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हाईवे पर बनी करीब 70 से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया। शुक्रवार सुबह हुई इस कार्यवाही में युआईटी और प्रशासनिक अधिकारयों सहित पुलिस उप अधीक्षक सहित 3 थानों का जाप्ता भी मोजूद रहा।
इस अवसर पर युआईटी अधिकारोयों से मिली जानकारी के अनुसार मनवाखेड़ाके खसरा नो 22/99 में रोड अलाइमेंन्ट जमीन और युआईटी के मास्टर प्लान की 100 रोड पर पिछले काफी समय से अवेध कब्जे किये हुए थे, उनके खिलाफ आज कार्यवाही की गई।
इस से पूर्व पिछले 15 दिनों से इनसे समझाइश की जा रही थी इनकी काउंसलिंग भी की जा रही थी, आज इस अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है जिसकी कार्यवाही 3 घंटों से की जा रही है और लगभग 4-5 घंटो में इस जगह पर पुनः डामरीकरण कर सड़क निर्माण कर दिया जाएगा।
अधिकारोयों ने बताया की इन दुकानदारों से करीब 15 दिनों से समझाइश की जा रही थी साथ ही माइक से भी अनाउंसमेंट किया जा रहा था उसके बाद ही विधिवत रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है और किसी के भी हित को आहत नहीं किया गया है।