×

हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक

एजेंडे से हटकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया

 

उदयपुर 29 नवंबर 2022 । नगर निगम की बोर्ड बैठक आज हंगामेदार रही। यह बैठक सिर्फ अग्निशमन गाडियां खरीदने और लाइसेंस शुल्क के लिए के लिए आयोजित की गई थी लेकिन एजेंडे से हटकर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।

बोर्ड बैठक शुरू होने के साथ ही भाजपा के अतिक्रमण निरोधी समिति के अध्यक्ष छोगालाल भोई ने अतिक्रमण कार्यवाहियो में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। समिति अध्यक्ष ने अपने ही बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया तो वहीं गेराज में गाड़ियो की स्थिति पर भी सवाल खड़े किए गए। इस बीच बैठक से ठीक पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पार्षद संजय भगतानी भी बैठक में पहुंचे।

संजय भगतानी का कांग्रेस के पार्षदो ने विरोध किया और जमकर कहासुनी भी हुई। इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने गद्दार शब्द का संबोधन करते हुए नारे भी लगाए। बैठक के दौरान अग्निशमन की 10 नई गाड़ियां खरीदने पर सहमति बनी लेकिन पूरी बैठक एक दौरान हंगामा चलता रहा।

बैठक की अध्यक्षता महापौर जीएस टांक ने की और उपमहापौर पारस सिंघवी और आयुक्त भी बैठक में मौजूद रहे।