×

कोरोना अपडेट- आज 8 पॉजिटिव, मात्र 5 मरीज़ अस्पताल में

संक्रमण दर 1.11%; एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 के नीच आया

 

उदयपुर 4 मार्च 2022। ज़िले में आज 8 लोग संक्रमित पाए गए है। आज संक्रमण दर 1.11% रही जबकि कल 1.32% और परसो 1.23% थी। फरवरी माह में कुल 4069 संक्रमित में से शहरी क्षेत्र से 1796 मरीज़ और ग्रामीण क्षेत्र से 2273 संक्रमित मिले थे। वहीँ मार्च के चार दिन में ग्रामीण क्षेत्र से 25 और शहरी क्षेत्र से 23 संक्रमित मिले है। 

फ़रवरी के शुरू होते ही संक्रमण दर गिरना जारी है। दिसंबर के आखरी हफ़्तों में वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा था की जनवरी के अंत और फरवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पर काबू आना शुरू होगा। हालांकि अभी भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है, मगर वैक्सीनेशन ने संक्रमण पर नियंत्रण रखा हुआ है। आज 41 संक्रमित मरीजों की रिकवरी दिखाई गयी हैं और अस्पताल में भर्ती मरीज़ की संख्या घटकर 5 हो गई हैं। 

नवंबर से शुरू हुए तीसरी लहर के संक्रमण में जनवरी के तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिला और आज की रिपोर्ट के अनुसार कुल 721 सैंपल कि रिपोर्ट आई, जिसमे 713 मरीज़ का सैंपल नेगेटिव पाया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खराडी द्वारा जारी हुए आंकड़ों का सारांश इस प्रकार है:

आज कुल पाज़िटिव                8
शहरी क्षेत्र               1
ग्रामीण क्षेत्र               7
क्लोज़ कान्टैक्ट               3
नए मरीज़               5
रिपोर्ट में कुल सैम्पल           721
पाज़िटिविटी (संक्रमण) दर 1%
कुल क्लोज़ कान्टैक्ट        5,436
कुल नए मरीज     12,333
आज कुल ऐक्टिव मरीज             84
अस्पताल में भर्ती मरीज               5
कुल रिकवर हुए मरीज     17,685
तीसरी लहर में अब तक संक्रमित     17,769
तीसरी लहर में शहरी क्षेत्र के संक्रमित     11,211
तीसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्र के संक्रमित       6,558

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 74,174 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 73,314 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 79 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 5 अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना से कुल मौत की संख्या 776 है।