{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर सांसद ने एयरपोर्ट पर कार्गाे सेवा शुरू करने की मांग

भारत सरकार से की मांग निर्यात/आयात व्यापार को आसान बनाने के लिए एयर कार्गाे कॉम्पलेक्स के लिए जमीन कराएं आवंटित 

 

उदयपुर, 7 दिसंबर। लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने नियम 377 के अंतर्गत उदयपुर हवाई अड्डे पर कार्गाे सेवाएं शुरू करने का विषय उठाया। सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं और भारत सरकार के शेड्युल में आता है। वर्तमान में उदयपुर संभाग से निर्यात/आयात कारोबार की काफी संभावनाएं हैं।
 

उन्होंने बताया कि इस संभाग की प्रमुख निर्यात योग्य वस्तुएं कपड़ा, खनिज, पत्थर, संगमरमर के हस्तशिल्प, रत्न आभूषण खिलौने इत्यादि हैं। वर्तमान में निर्यात योग्य उत्पाद जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद हवाई अड्डे से भिजवाए जा रहे हैं। जिससे संचालन लागत बढ़ती हैं। जिसके तहत उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि निर्यात/आयात व्यापार को आसान बनाने के लिए एयर कार्गाे कॉम्पलेक्स खालने और उदयपुर हवाई अड्डे पर कार्गाे सेवाएं शुरू करने के लिए उदयपुर हवाई अड्डे परिसर में एयर कार्गाे कॉम्पलेक्स के लिए पर्याप्त जमीन आवंटित कराएं।