×

उदयपुर मानसून अपडेट- सर्वाधिक मावली में 60 मिमी दर्ज की गई वर्षा

जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा कोटड़ा में 324 मिमी 

 

उदयपुर 14 जुलाई 2022 । उदयपुर जिले में दो दिन से वर्षा का दौर जारी है। मंगलवार और बुधवार को हुई अच्छी बरसात के बाद आज गुरुवार अल सुबह से ही उदयपुर में मानसून मेहरबान है। उदयपुर शहर, मदार, नाई, उबेश्चर, उदयसागर, गोगुंदा इलाकाें में सुबह से ही बरसात का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने उदयपुर में इस सप्ताह लगातार बरसात का अनुमान जताया है। वहीं 18 और 19 को अच्छी बरसात की संभावना व्यक्त की गई है। 

जिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 14 जुलाई तक 24 घंटे की अवधि में जिले में सर्वाधिक वर्षा मावली में 60 मिलीमीटर दर्ज कई गई है। वहीँ गिर्वा में 35 मिलीमीटर, नयागांव में 20 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 19 मिलीमीटर, बड़गांव में 12 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 6 मिलीमीटर, लसाडिया में 17 मिलीमीटर, सलूम्बर में 4 मिलीमीटर, सराड़ा में 14 मिलीमीटर, सेमारी में 8 मिलीमीटर, खेरवाड़ा में 10 मिलीमीटर, ऋषभदेव में 17 मिलीमीटर, झाड़ोल में 1 मिलीमीटर, कोटड़ा में 10 मिलीमीटर, भिंडर में 10 मिलीमीटर, कानोड़ में 1 मिलीमीटर, कुराबड़ में 3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 

यदि 1 जून 2022 से आज सुबह 14 जुलाई 2022 तक की वर्षा के आंकड़ों पर नज़र डाले तो कोटड़ा में 355 मिलीमीटर, सलूम्बर में 354 मिलीमीटर, मावली में 324 मिलीमीटर, सेमारी में 263 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 248 मिलीमीटर, ऋषभदेव में 243 मिलीमीटर, भिंडर में 234 मिलीमीटर, लसाडिया में 231 मिलीमीटर, नयागांव में 212 मिलीमीटर, खेरवाड़ा में 207 मिलीमीटर, गिर्वा में 206 मिलीमीटर, कुराबड़ में 187 मिलीमीटर, कानोड़ में 164 मिलीमीटर, झाड़ोल में 161 मिलीमीटर, बड़गांव में 98 मिलीमीटर तथा सराड़ा में 96 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।