×

उदयपुर के मेजर मुस्तफा समेत 4 शहीद - अरुणाचल प्रदेश के सियांग में मिलिट्री हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

दो पायलट्स की पहचान मेजर विकास भाम्भू और उदयपुर के मेजर मुस्तफा बोहरा के रूप में की गई है

 

अरुणाचल प्रदेश के सियांग ज़िले में मिलिट्री हेलिकॉप्टर आज शुक्रवार सुबह करीब पौने गयारह बजे क्रैश हो गया। हादसा टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। जहां ये हादसा हुआ है वो एरिया सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। भारतीय सेना के मुताबिक दोपहर तक हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों में से 4 के शव मिल गए थे। पांचवें की तलाश जारी है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार क्रैश हुए मिलिट्री हेलिकॉप्टर के दो पायलट्स की पहचान मेजर मुस्तफा बोहरा और मेजर विकास भाम्भू के रूप में की गई है। वहीँ हेलीकॉप्टर में आर्मी के तीन तकनीकी स्टाफ भी थे।  उल्लेखनीय है की मेजर मुस्तफा बोहरा उदयपुर जिले के निवासी है।  हालाँकि अभी तक बरामद किये गए शवों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है।