×

उदयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिए बासी चावल और एक्सपायरी डेट वाला पानी

अधिकारियों का कहना खाना एयरलाइंस कंपनी उपलब्ध कराती हैं

 

हाल ही में उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी कस्टमर सेटिस्फेकशन में उदयपुर पांचवी बार अव्वल रहा था। लेकिन इसका उल्टा ही नज़ारा कल रात देखने को मिला।

महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर कल रात यात्रियों को बासी खाना परोसा गया। इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल उदयपुर मुंबई के लिए शाम 4 बजे उड़ान भरने फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते रात साढ़े 9 बजे तक नहीं पहुंची थी। फ्लाइट की देरी होने के दौरान यात्रियों को चावल और पानी दिया गया। जब यात्रियों ने चावल के डिब्बे की पैंकिंग और पानी की बोतल को खोला तो चावल सूखकर कड़क हो चुके थे वहीं पानी की बोतल भी एक्सपायरी डेट वाली निकली। हंगामे की खबर सुनकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी पहुंचे और यात्रियों को समझाइश का प्रयास किया। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की इसमें कोई गलती नहीं हैं, क्योंकि खाना एयरलाइंस कंपनी उपलब्ध कराती हैं।