×

उदयपुर के ऑटो चालक फिरोज ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

रिक्शा में छूट गए पैसो के मालिक की कर रहा तलाश

 

उदयपुर 29 नवंबर 2022 । लेकसिटी में एक ऑटो चालक ने एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल पेश की हे। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से अपना ऑटोरिक्शा चलाने वाले ऑटो चालक फिरोज का कहना हे कि सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल से उसके ऑटो में दो पर्यटक बैठे जिन्हे खाना खाने के लिए वो होटल ले गया। 

जब वह फ़िर उन दोनो पर्यटकों को उसी होटल के बाहर छोड़ कर आया तो उसके कुछ देर बाद देखा की ऑटो के पीछे सीट पर बीस हजार रुपए के नोट मिले। इस पर ऑटो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए रुपए उन्ही पर्यटकों को लौटाने का निर्णय लिया। 

लेकिन जब ऑटो चालक उसी होटल पहुंचा, जहा उसने पर्यटकों को छोड़ा था। लेकिन वह पर्यटक उसे वहां नही मिले। होटल संचालक ने भी उन पर्यटकों के बारे अनभिज्ञता जताई। अब ऑटो चालक उन पर्यटकों को तलाश कर रहा है जिनके बीस हजार रुपए ऑटो में छूट गए।