उदयपुर कोरोना अपडेट, आज 26 पॉजिटिव, 94 रिकवर
अगस्त माह में अब तक 829
उदयपुर 18 अगस्त 2022 । कोरोना का संक्रमण अब पुनः कम होता दिखाई दे रहा है। आज कोरोना से जिले में 26 मरीज़ो के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है। जबकि 94 मरीज़ रिकवर होने से एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है। आज कुल 531 लोगो के सैंपल में से 505 लोग नेगटिव पाए गए जबकि 26 पॉजिटिव मिले। सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमण का प्रतिशत गिरकर 4.89% रहा। वहीँ अस्पताल में अब केवल 1 मरीज़ भर्ती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने बताया की आज की रिपोर्ट में 19 मरीज़ शहरी क्षेत्र से तो 7 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से पाए गए। जबकि 26 मरीज़ो में से 16 नए केस, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 1 कोरोना वारियर्स पॉजिटिव पाए गए। वहीँ आज 94 मरीज़ रिकवर भी हुए है।
इस प्रकार जिले में अब तक 75586 मरीज़ मिल चुके है। जिनमे से अब तक 74496 मरीज़ ठीक हो चुके है। जबकि 776 लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी। वर्तमान में 314 लोग होम आइसोलेशन में है जबकि 1 अस्पताल में भर्ती है। इस प्रकार कुल एक्टिव केस 315 है।